जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ नगर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने भालू को वन विभाग की टीम ने मंगलवार की रात्रि डेढ़ बजे के आसपास मार गिरा दिया है। जिससे स्थानीय लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है।
डीएफओ जोशीमठ एनबी ने बताया गया कि मंगलवार रात में एक महिला की सूचना पर वन विभाग की टीम भालू को ट्रैंक्यंूलाइज करने उस इलाके में गयी थी। यहां पर भालू पिछले काफी दिन से सक्रिय था। दो दिन पूर्व इसी इलाके में एक स्कूल में दिनदहाड़े इसे देख गया था। उन्होंने बताया कि रात्रि में जब ट्रेंक्यूलाइज करने के दौरान इंजेक्शन का असर नहीं हुआ और जाल में फांसने की कोशिश की गई तभी भालू ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। मौके पर स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में थे। उन पर हमले की आशंका को देखते हुए और घायल भालू के और अधिक आक्रमक होकर जनता पर बड़े खतरे के दृष्टिगत भालू को मारना पड़ा। बताया कि मार गिराया गया भालू मादा भालू थी।
जोशीमठ क्षेत्र में पिछले एक माह से भालू का आतंक व्याप्त है। भालू लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं। जिससे लोगों में भय व्याप्त था। जिससे आक्रोशित हो लोगों ने दो बार वन विभाग का घेराव कर भालू को मारने की मांग की थी। इस पर वन विभाग डीएफओ ने जनप्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें एक स्वर से भालुओं से निजात दिलाने की मांग की गई। जिस पर शासन से इसके लिए अनुमति ली गयी।