गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के सरतोली गांव में मवेशियों पर भालूओं का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ रही भालू के हमले की घटना से ग्रामीण दहशत में है। शुक्रवार को एक और मवेशी को भालू ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।
सरतोली के ग्राम प्रधान विनीता देवी, ग्रामीण सत्येन्द्र सिंह, भूपेन्द्र रावत, विनोद राणा ने जानकारी देते हुये बताया की शुक्रवार को गांव के भजन सिंह बिष्ट की दुधारू गाय को भालू ने हमला कर मार डाला है। बताया कि अब तक भालू चार बार मवेशियों पर हमला कर चुका और पांच मवेशियों को मौत के घाट उतार चुका है। भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत बनी है। ग्रामीण विनोद राणा ने बताया भालू के आतंक की जानकारी वन विभाग व राजस्व उप निरीक्षक को दी गई है। लेकिन अभी तक भालू को पकड़ने की कोई कार्रवाई विभाग की ओर से नहीं की गई है।