बागेश्वर। तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव गांव के पास के जंगल मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार वलना गांव निवासी एक व्यक्ति का शव गांव के पास ही जंगल में पेड़ से लटका मिला है। वह तीन दिन पूर्व घर से अनाचक लापता हो गया था। बुधवार को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई थी। खोजबीन में उसका शव गांव के पास के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया और रेस्क्यू कर शव नीचे उतारा और अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें