एसडीआरएफ की टीम से शव को निकाल कर पुलिस को सौंपा
ऋषिकेश। पशुलोक बैराज में पूर्व से लापता चल रहे युवक के शव को SDRF उत्तराखंड पुलिस की डीप डाइविंग टीम ने किया बरामद। गुरुवार को चौकी ढालवाला से सूचना मिली कि पशुलोक बैराज, ऋषिकेश में एक शव दिखाई दे रहा है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट ढालवाला से मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
SDRF टीम के कुशल डीप डाइवर ओम प्रकाश को रोप के माध्यम से बैराज के नीचे उतरा गया व उक्त शव को चैनल गेट से बरामद कर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस को सुपुर्द किया। मृतक राहुल पुत्र परमानंद उम्र 27 वर्ष निवासी मेंहदी गंज पटना बिहार है, जो कि 24 अप्रैल को अपने परिजनों के साथ सच्चा धाम तपोवन में नहाते समय डूब गया था। जिसकी पहचान उनके परिजनों द्वारा की गई है। SDRF टीम में हेड कॉन्स्टेबल सुरेश तोमर, ओमप्रकाश, किशोर कुमार, लक्ष्मण सिंह, पैरामिडिक्स अमित कुमार व सूरज कुमार शामिल रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें