गोपेश्वर (चमोली)। पुस्तक पढ़ने की संस्कृति का विकास करने के लिए शैक्षिक आगाज के तत्वाधान में शनिवार को चमोली जिले में बेवीनार के माध्यम से एक अभियान की शुरुआत हुई। जिसका नाम है किताब जो बहुत कुछ कहती है।
उत्तराखंड स्टेट की को-आर्डिनेटर जया चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि तोतो चान नामक जापानी पुस्तक पर चमोली जिले में इस प्रकार का पहला वेबीनार किया गया। तोतो चान नामक यह जापानी पुस्तक दुनिया की विलक्षण शिक्षा पद्धति पर किताब है, जो आनंदालय की परिकल्पना वर्तमान एनसीएफ विद्यालयों के लिए करता है। यह पुस्तक दुनिया में शिक्षा पर सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक बिकने वाली किताब रही है, जिसमें एक विशिष्ट विद्यालय के अद्भुत व्यक्तित्व के धनी हेड मास्टर तथा लेखिका तोतो चान के जीवंत अनुभव है। यह पुस्तक शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है इस युक्ति को चरितार्थ करती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एनके हल्दियानी ने पुस्तक पढ़ने की इस संस्कृति की पहल को सराहा और शिक्षकों को अपनी विधाओं में उत्कृष्टता लाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में आकाश सारस्वत डिप्टी डायरेक्टर समग्र शिक्षा अभियान ने शिक्षकों को, इस पुस्तक को आत्मसात करने को कहा। कार्यक्रम में प्राचार्य डायट गौचर एसएस राणा, बीएस कठैत, एसएन शर्मा, स्मृति चैधरी, प्रदीप मालासी, हेमलता बड़वाल, प्रीति बिष्ट, अलका शाह ने अपने विचार रखे।