श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने शनिवार को कीर्तिनगर स्थित बाल विकास कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रिय समाज का हिस्सा है उन्हें दिन रात अपने आसपास की महिलाओ के सम्पर्क में रहना होता है। उन्होंने कहा कि वो समाज मे जागरूकता लाने का कार्य भी करें। ताकि किसी भी महिला को शोषण या उत्पीड़न न सहना पड़े। बैठक मे महिला हिंसा व उत्पीड़न एवं महिलाओं से संबंधित योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं का कहीं भी किसी भी स्तर पर शोषण न हो, केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें मिले, इसका ध्यान रखा जाये। उन्होंने बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली योजनाओं के विषय मे भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाएं घर, परिवार एवं समाज की रीढ़ होती हैं, हम केवल उनके उत्पीड़न तक ही सीमित न रहकर उनके लिए क्या-क्या कर सकते हैं, सबको अपनी जिम्मेदारियों को समझकर मिलकर कार्य करना होगा। कहा कि कौशल विकास जैसी अन्य योजनाओं से महिलाओं को जोड़ा जाय। बाल विकास अधिकारी बबीता शाह ने बताया कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को टेक होम राशन प्रत्येक माह की पांच तारीख को उपलब्ध कराई जा रही है।