जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक में होशी और खंचा गांवों को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाला पैदल मार्ग 19 सितम्बर को हुई बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां पैदल मार्ग के साथ ही एटी नाले पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके बाद से यहां ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेते हुए शीघ्र पैदल मार्ग और पुल निर्माण की मांग उठाई है।
बता दें कि जोशीमठ ब्लॉक मुख्यालय से लगे नगर पालिका के होशी और ग्राम पंचायत मेरग के खंचा गांवों को जोड़ने वाला पैदल मार्ग और एटी नाले पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में अब यहां ग्रामीण नाले के तल से जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही हैं, वहीं होशी और खंचा गांवों को धौली नदी के कटाव से भी खतरा बना हुआ है। लेकिन प्रशासन की ओर वर्तमान तक यहां सुरक्षा को लेकर कोई योजना नहीं बनाई जा सकी है। रविग्राम के सभासद समीर डिमरी, सुधीर सिंह बिष्ट, प्रकाश रावत, अनीता देवी, रीना देवी, बबिता देवी, चंपा देवी, लक्ष्मी, रजनी, शोभती देवी, सरोजनी देवी और किशन सिंह बिष्ट का कहना है कि पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर शीघ्र पैदल मार्ग के सुधारीकरण, पुल निर्माण व गांवों के निचले हिस्से में धौली नदी से हो रहे कटाव के लिये सुरक्षा कार्य करने की मांग उठाई है।
जोशीमठ के होशी और खंचा गांवों को आवाजाही की सुविधा देने वाले पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के बाद यहां सुरक्षित आवाजाही के लिये वैकल्पि पैदल मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं एटी नाले में पुल निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। पुल निर्माण के लिये धनराशि स्वीकृत होते ही पुल व पैदल रास्तों का निर्माण किया जाएगा।
प्रेम पंत, जेई, लोनिवि, गोपेश्वर।