कोटद्वार । नगरनिगम के पार्षदों ने गुरुवार को तहसील परिसर में पहुंचकर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि किन्नर शहर में किसी भी व्यक्ति के घर कोई भी शुभ अवसर जैसे विवाह, नामकरण, त्योहार, दुकान या घर के मुहूर्त, बच्चे के जन्म दिन आदि खुशी के मौके पर वहां पहुंच जाते हैं तथा घरों में अंदर तक जबरन घुसकर बधाई के नाम पर मोटी राशि की मांग करते हैं। यदि कोई व्यक्ति उनकी मांगी गई राशि देने में असमर्थ है या कम देने का प्रयास करता है तो वे महिलाओं के सामने परिजनों को अपमानित करते हुए श्राप देने की धमकी भी देते हैं। इतना ही नहीं, लोगों के साथ-साथ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जलील भी करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।जिस पर उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि किन्नरो के प्रमुख से वार्ता कर समस्या का हल निकाला जाएगा । इस अवसर पर पार्षद गायत्री भट्ट, ऋतु चमोली, प्रवेंद्र रावत, अनिल नेगी, नीरूबाला खंतवाल, सौरव नौडियाल आदि मौजूद रहे ।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!