थराली (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर थराली से छह किलोमीटर आगे लोल्टी गदेरे में सोमवार को बाइक सहित एक युवक बह गया था। युवक की बाइक तो बरामद कर ली गई थी लेकिन युवक का पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस की टीम युवक के शव को खोजने में जुटी थी। मंगलवार को सुबह घटना स्थल से दो सौ मीटर आगे युवक का शव मलवे में दबा हुआ मिला।
थानाध्यक्ष थराली डीएस नेगी ने बताया कि मृतक शुभम आर्य जिला सहकारी बैंक चमोली की शाखा थराली में कैशियर के पद पर कार्यरत था। वह गरूड का रहने वाला था। सोमवार को घर से लौट रहा था कि इस दौरान लोल्टी गदेरे में बाइक सहित बह गया। बाइक सोमवार को ही घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद हो गई थी लेकिन बाइक सवार का पता नहीं चल पा रहा था। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन सफलता नहीं मिल पायी। मंगलवार को 25 घंटों की भारी मसकत के बाद शव को बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सोमवार को ही सूचना दे दी गई थी जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंच गये थे।