गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को कर दिये जायेंगे। हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्र के मौसम को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद करने का निर्णय लिया है। कहा कि बीती 18 सिम्तबर को सरकार की ओर से तीर्थयात्रा संचालन की अनुमति मिलने के बाद शुरु हुई यात्रा के बाद अभी तक 5 हजार तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं।यात्रा का संचालन सरकार की ओर से जारी कोविड गाइड लाइनों का अनुपाल करते हुए किया जा रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें