गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नगर क्षेत्र में गर्मी का मौसम आते ही कई इलाकों में पेयजल समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में अब जल संस्थान की ओर से दीन दयाल उपाध्याय पार्क में 50 हजार लीटर का एक पेयजल टैंक का निर्माण किया गया है। जिससे नगर क्षेत्र के 250 से अधिक परिवारों की प्यास बुझ पायेगी।
नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्लों में सुचारू पेयजल सप्लाई के लिए जल संस्थान ने दीन दयाल उपाध्याय पार्क में 50 हजार लीटर का पेयजल टैंक स्थापित किया गया हैं। इसमें अमृत गंगा पेयजल योजना से पानी की सप्लाई होगी। इस टैंक से क्षेत्र के 250 परिवारों को पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा। मुख्यलय में गर्मी के मौसम में गोपेश्वर गांव, बसंत बिहार, पपडियाणा क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बनी रहती है। इस टैंक के निर्माण से अब इस क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। इधर, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेश निर्वाल ने बताया कि पेयजल समस्या को देखते हुए पार्क में 50 हजार लीटर के पेयजल टैंक का निर्माण किया गया है। इसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही पुरानी लाइनों की भी मरम्मत कराई जा रही है।