जोशीमठ (चमोली)। बीते पांच मई को चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के जोशीमठ-नीती मोटर मार्ग पर भापकुंड के पास बीआरओ की कार्यदायी संस्था ओसिस कंपनी का एक बोलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। जिसके चालक का आज तक पता नहीं चल पाया है। कंपनी की ओर से चालक को खोजने का कोई प्रयास न किये जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजकर इसकी जांच की मांग की है अन्यथा 30 मई को धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी दी है।
सुगी भलगांव के प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि ओसिस कंपनी की बोलेरो वाहन का चालक संदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह कोषा हाल पैनी गांव का निवासी है। जो वाहन दुर्घटना के दिन से लापता है। उनका आरोप है कि कंपनी की ओर से अभी तक परिजनों को यह नहीं बताया गया है कि उनका पुत्र कहां है। जिससे स्थानीय जनता में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि लापता वाहन चालक परिजनों का एक मात्र सहारा था वही परिवार का भरण पोषण करता था। अब परिजनों के सामने संकट पैदा हो गया है। साथ ही यह कंपनी की घोर लापरवाही को भी प्रदर्शित करता है। जिसको लेकर कंपनी पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की ओर से डीएम को ज्ञापन भेजकर मामले की छानबीन की मांग की है यदि ऐसा नहीं होता है तो 30 मई को ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन के लिए विवश होना पडे़गा। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र सिंह, बख्तावर सिंह, पुष्कर राणा, रेखा देवी आदि शामिल थे।