जोशीमठ (चमोली)। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में पर्यावरणीय अध्ययन के लिये आया इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी प्रशिक्षण केंद्र के 66 सदस्यों का दल बुधवार को विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी के भ्रमण पर पहुंच गया है। दल पार्क प्रशासन के अधिकारियों के साथ नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की जैव विविधता, वन्य जीव, पक्षियों और पर्यावरण संतुलन का अध्ययन करेगा।
बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी प्रशिक्षण केंद्र से प्रतिवर्ष नंदा देवी राष्ट्रीय में प्रशिक्षु आईएफएस का दल क्षेत्र के अध्ययन के लिये पहुंचता है। जिसके तहत वर्ष 2020-21 के लिये 66 सदस्यों का दल इन दिनों जोशीमठ ब्लॉक में स्थित नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में अध्ययन कार्य कर रहा है। दल में जहां 64 भारतीय अधिकारी हैं। वहीं दो भूटान के अधिकारी भी मौजूद हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कंडवाल ने बताया कि प्रशिक्षु आईएफएस क्षेत्र में जैव विविधता, वन्य जीव, पक्षियों व पर्यावरण संतुलन का अध्ययन कर रहे हैं। दल गोरसों बुग्याल का अध्ययन कर फूलों की घाटी क्षेत्र को रवाना हो गया है। जिसके बाद दल हेमकुंड साहिब और लाता रैंणी के साथ ही सीमा क्षेत्र की सड़क सुचारु होने पर मलारी क्षेत्र का भी भ्रमण करेगा।