थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के कशवीनगर गांव के एक परिवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम हटाये जाने के विरोध में गुरूवार को खंड विकास कार्यालय थराली में धरना देते हुए मामले की जांच की मांग की है।
कशवीनगर गांव के बलवंत राम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी खिमुली देवी के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन स्वीकृत हुआ था लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने मिल कर उनका नाम हटा दिया है। जिससे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि वे एक लंबे समय से गौशाला और भवन निर्माण की मांग करते आ रहे है। उनका कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत शासन और प्रशासन तक की है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे क्षुब्ध होकर उन्हें अपने परिवार के साथ धरने पर बैठने को विवश होना पड़ रहा है।
बलवंत राम के पुत्र नरेश का कहना है कि उनके परिवार का नाम आवास सूची से हटाये जाने के साथ ही गांव में हो रहे कार्यों की जांच की मांग भी खंड विकास अधिकारी से की थी लेकिन उन्हें मात्र आश्वासन दिया गया जबकि इस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लायी गई है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार प्रधनमंत्री आवास योजना का पात्र होने के बाद भी उनका नाम सूची से हटा दिया गया है। जो कि सरासर न्याय संगत नहीं है। हालांकि बाद में खण्ड विकास अधिकारी श्रीपति लाल के जांच के आश्वासन के बाद परिवार ने अपना धरना समाप्त किया।
