गोपेश्वर (चमोली)। अविभाजित उत्तर प्रदेश में बद्रीकेदार विधान सभा के पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन और सरकार का ध्यानाकर्षण किया है। उन्होंने समस्याओं के त्वरित गति से समाधान की मांग की है।
पूर्व विधायक ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के नाक तले तमाम समस्याऐं व्याप्त है लेकिन इनके समाधान का कोई हल एक लंबे समय से नहीं निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहा है लेकिन अभी तक उसका भवन निर्माण न होने के कारण कभी उस विद्यालय को बालिका इंटर कालेज के भवन पर संचालित किया गया और अब उसे पठियालधार में अस्पताल के खाली भवनों पर संचालित किया जा रहा है। जबकि उसके लिए मुख्यालय पर भूमि चयन होने के बाद उस पर कुछ दिन कार्य चलने के बाद बंद हो गया है जो एक दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने भवन निर्माण में तत्परता लाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने 2013 की आपदा के दौरान मिनी स्टेडियम की सुरक्षा दीवार ढहने के बाद अभी तक उसके मरम्मत की कार्रवाई न होने पर रोष जताया है, वहीं पिछले दस साल से महाविद्यालय गोपेश्वर में महिला छात्रावास का भवन आधा अधूरा पड़ा हुआ है जो कि अभी खंडहर होने की कगार पर है लेकिन इसकी सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी धन का इससे बड़ा दुरूपयोग का कोई और उदाहरण जिला प्रशासन के नाक तले नहीं हो सकता है लेकिन प्रशासन के साथ ही सरकार के मंत्री भी निंद्रा में लीन दिखायी दे रहे है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले चमोली गोपेश्वर मोटर मार्ग पर चिपको नेत्री गौरादेवी के नाम पर एक पार्क बनाया गया है जिस रास्ते आय दिन जिले के जिलाधिकारी से लेकर तमाम अधिकारी गुजरते है लेकिन इस पार्क की दयनीय स्थिति को सुधारने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से इन समस्याओं के त्वरित निंदान की मांग की है।