सतपुली । नगर पंचायत सतपुली के अंतर्गत पौड़ी रोड स्थित होटल में उत्तराखंड के भू कानून पर आधारित गढ़वाली फिल्म भूमि का ऑडिशन हुआ । जिसमें सतपुली, चौबट्टाखाल, पोखड़ा जयहरीखाल, कल्जीखाल, कोटद्वार आदि क्षेत्रों से आये प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। ऑडिशन में फिल्म की कहानी को देखकर प्रतिभागियों में फिल्म में शामिल होने का खासा उत्साह दिखा । सुबह 11 बजे से शुरू हुए फिल्म के ऑडिशन दोपहर 3.30 बजे तक चला जिसमे युवक युवतियों ने जोश के साथ ऑडिशन दिया ।
 
इस दौरान फिल्म के लेखक व निर्देशक किशना बगोट ने बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन मात्र नहीं है ये फिल्म एक सन्देश देती है कि क्यों उत्तराखंड में भू कानून की जरूरत है और किस तरह उत्तराखंड में भू माफिया सक्रिय होकर जमीन की खरीद कर रहे है। साथ ही उत्तराखंड में बढ़ते पलायन और उससे गांवो में बढती समस्यों को भी इस फिल्म के माध्यम से दिखाया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड की पहली फिल्म होगी जो करीब तीन करोड़ के बजट को लेकर बनाई जायेगी । यह बड़े बैनर की फिल्म होगी साथ ही इसे ओटीटी के माध्यम से भी दिखाया जायेगा । जिसके लिए उत्तराखंड ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी इसके लिए आडिशन लिए जा रहे हैं । इस फिल्म की कहानी सच्चाई पर आधारित है और इसके पात्र को लेकर फिल्म को बनाया जा रहा है । इस फिल्म में कई उतार चढ़ाव होंगे । यह फिल्म उत्तराखंड में किस कदर बाहरी लोगों द्वारा भू क़ानून और हम लोगों की कमजोरियों का फायदा उठाकर हमें लूटा जा रहा है को दर्शाती है ।इस दौरान भूमि फिल्म के लेखक व निर्देशक किशना बगोट, दीपक देव सागर, शोभा बगोट, मेहरबान सिंह मियां, राकेश खंतवाल, संतु दास, डबल सिंह मियां, अनीता रावत, प्रिंस गुसाईं आदि उपस्थित रहे ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!