कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के थाना थराली में एक व्यक्ति ने तहरीर दी गई कि गुरूवार की सुबह से उनकी लडकी घर से बिना बताये कही चली गयी हैं। जिनकी रिश्तेदारों आदि से जानकारी की गई परन्तु कहीं भी कोई पता नहीं चल पाया। तहरीर के आधार पर थाना थराली ने सोशल मीडिया के माध्यम से लडकी के संबंध में फोटो और जानकारी जनपद के समस्त थानों के व्हाट्सप्प ग्रुपों में साझा की गयी जिसके बाद कोतवाली कर्णप्रयाग की ओर से थाना, चैकी बाजार क्षेत्रान्तर्गत सीसीटीवी के माध्यम से बालिका की तलाश की गई। पुलिस टीम के अथक प्रयासों के उपरांत कुछ घंटों के भीतर ही शुक्रवार को गुमशुदा नाबालिग को कर्णप्रयाग स्थित पुराने पुल के पास से सकुशल बरामद किया गया। नाबालिग को पुलिस टीम की ओर से चैकी बाजार लाया उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें