गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने गुरूवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के भूधंसाव वाले क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया तथा वहां के प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। विधायक ने प्रभावितों की हर संभव मदद का भरोसा दिया।
विधायक ने गोपेश्वर मुख्यालय के खंसर कालोनी, लाॅ कालेज, पठियालधार, पपडियाणा के भूधंसाव वाले क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वे प्रभावितों से मिले। भूधंसाव से प्रभावित अनीता नेगी, उमा थपलियाल, दीपा भट्ट, माधवी देवी, नर्मदा देवी, विमला रावत, सोनिया देवी, शिव सिंह आदि ने बताया कि इस क्षेत्र में नालियों का निर्माण, सीवरेज की व्यवस्था न होने के कारण पानी की निकासी नहीं है जिसके कारण बरसाती के पानी जमींन के अंदर घूस रहा है और उससे भवनों में दरारे उत्पन्न हो रही है। वहीं कोठियालसैंण के नीचले हिस्से में हो रहे भूधंसाव से भी इसका प्रभाव क्षेत्र पर पड़ रहा है। उनका यह भी कहना था कि एनएच की ओर से भी नाली का निर्माण नहीं किया गया और न ही सुरक्षा दीवार बनायी गई है जिस कारण बरसात का पानी सीधे घरों में घूसकर तोड़फोड कर रहा है। उनका यह भी आरोप है कि प्रशासन को कई बार इसकी जानकारी दी गई लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। उल्टा क्षेत्र के 52 से अधिक लोगों को नोटिस देकर भवनों को खाली करने की बात कही गई है। ऐसे में असुरक्षित भवनों पर रह रहे लोग कहां जाए कोई व्यवस्था सुनिश्चित नही की गई है।
विधायक ने प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि वे इस संबंध में प्रशासन ने वार्ता करेंगे साथ इस समस्या को सरकार के सम्मुख भी रखेंगे ताकि समाधान हो सके। इस दौरान अरविन्द नेगी, संदीप झिंक्वाण, उषा रावत, अनीता देवी, दीवान सिंह बिष्ट, गोविन्द सजवाण, अंजू, पूनम सोनी आदि मौजूद थे।