घाट (चमोली)। नंदप्रयाग-घाट के डेढ लेन चैड़ीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को 70वें दिन भी आंदोलन जारी रहा। यहां मांग को लेकर स्थानीय लोगों की ओर से 27 दिनों अनशन किया जा रहा है। लेकिन सरकार की ओर से वर्तमान तक आंदोलन को लेकर कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी है। शुक्रवार को उक्रांद के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मोहन काला, अवतार सिंह, मोहित डिमरी ने अनशन स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समर्थन दिया।
घाट में चल रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह ने कहा कि जहां राज्य सरकार की ओर से सड़कों के विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं। वहीं 70 दिनों से घाट में सड़क चैड़ीकरण की मांग को लेकर की जा रही अनदेखी सरकार के दावों को स्पष्ट करती है। उन्होंने मांग पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। शुक्रवार को प्रकाश भण्डारी, मनोज पांडे और कृष्ण रतूड़ी अनशन पर डटे रहे। इस मौके पर अर्जुन सिंह, सुरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, भपेंद्र सिंह, गजपाल सिंह रावत, मनमोहन पंत, भगत चैहान, विक्रम फस्र्वाण, हरीश कोठारी, अशोक नवनी व जेपी काला आदि ने अनशनकारियों को अनशन स्थल पर धरना देकर समर्थन दिया।