थराली (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय देवाल कौथिग के दूसरे दिन बुधवार को शिक्षण संस्थाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। स्कूली छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
देवाल कौथिग के दूसरे दिन के मेले का उद्घाटन देवाल की पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक जुटता के साथ मेले का आयोजन किया जा रहा हैं निश्चित ही मेला आने वाले समय में और अधिक विकसित होगा। दूसरे दिन शिक्षण संस्थाओं में विद्या मंदिर,शिशु मंदिर, हिमालयन पब्लिक स्कूल, कन्या हाईस्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गुरु रामराय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके अलावा बंड भुमियाल कला मंच की निदेशक मीना बिष्ट के नेतृत्व में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मंगलवार की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी, कुमाऊनी गायक जितेंद्र तोकियाल, लोक कलाकार सुनील कोठियाल की टीम के अलावा हास्य कलाकार सुरेंद्र कमांडर के नाम रही। इनके द्वारा प्रस्तुत भजनों एवं लोक गीतों पर उपस्थित जनसमूह खूब थिरका। सांध्य कालीन कार्यक्रमों का उद्घाटन भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गड़िया ने किया। इस मौके पर मेला कमेटी के संरक्षक एवं देवाल के प्रमुख डा. दर्शन दानू, कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लखन सिंह रावत, पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी, कनिष्ठ प्रमुख हीरा परिहार, दलवीर दानू, मेला कमेटी अध्यक्ष हरीश पांडे आदि मौजूद थे।