गोपेश्वर (चमोली)। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के चमोली और भीमतल्ला क्षेत्र के निवासी जल संस्थान की लापरवाही के चलते दूषित पेयजल पीने को मजबूर हैं। यहां मोहल्लों में सप्लाई हो रही पेयजल लाइन पर फिल्टर टैंक न होने चलते इन दिनों बारिश के मौसम में मिट्टी युक्त पेयजल की सप्लाई की जा रही है। ऐसे में चमोली और भीमतल्ला के निवासी प्राकृतिक जल स्रोतों से पेयजल ढोकर आपूर्ति कर रहे हैं।
बता दें, गोपेश्वर नगर के चमोली और भीमतल्ला मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति के लिये जल संस्थान की ओर से खैनुरी-चमोली पेयजल योजना का निर्माण किया गया है। लेकिन निर्माण के बाद से वर्तमान तक पेयजल योजना पर फिल्टर टैंक का निर्माण नहीं किया गया है। ऐसे में यहां संस्थान की ओर से मोहल्लों में गदेरे का पानी सप्लाई की जा रही है। जिसके चलते इन दिनों हल्की बारिश होने पर भी यहां पानी के साथ मिट्टी युक्त पानी की आपूर्ति की जा रही है। स्थानीय निवासी पवन राठौर, प्रकाश बर्त्वाल, कुलदीप वर्मा, हिमांशु सिंह, अनुराज वर्मा और एनडी तिवारी का कहना है कि मोहल्लों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिये कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से फिल्टर टैंक निर्माण की मांग की गई। लेकिन वर्तमान तक संस्थान की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते यहां पेयजल उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चमोली और भीमतल्ला में मिट्टी युक्त पेयजल आपूर्ति को लेकर कोई शिकातय नहीं की गई है। लेकिन यदि इस प्रकार की कोई दिक्कत उपभोक्ताओं को आ रही है। तो इसे दिखवाया जाएगा और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
राजेश निरवाल, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान, गोपेश्वर-चमोली।