पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के मोहनखाल-चोपता-तुंगनाथ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर पोखरी विकासखंड और रूद्रप्रयाग जिले के जनप्रतिनिधियों की ओर से मोहनखाल में चल रहा धरना शनिवार को राज्य सभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मोहनखाल-चोपत-तुंगनाथ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर पोखरी और रूद्रप्रयाग जिले के जनप्रतिनिधियों की ओर से 13 अगस्त से मोहनखाल में धरना दिया जा रहा था। शनिवार को राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने धरना स्थल पर पहुंचकर संघर्ष समिति से वार्ता करने के बाद कहा मोहनखाल-चोपता-तुंगनाथ मोटर मार्ग को लेकर पूरा सहयोग किया जाएगा। मोटर मार्ग का निर्माण जल्द होगा। उन्होंने कहा वन विभाग से यह निमार्ण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिसमें मेरी ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।
जिस पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश नेगी ने राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट के आश्वासन पर क्रमिक धरना समाप्त करनी घोषणा की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीपक थपलियाल, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, ललित मिश्रा, रमेश चौधरी, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।