गोपेश्वर (चमोली)। परीक्षा नहीं तो फीस नहीं की मांग को लेकर सोमवार को महाविद्यालय गोपेश्वर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और तालाबंदी की जिस पर कालेज परिसर में पहुंचे पुलिस टीम ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत लिया। हालांकि छात्र नेताओं को थाने में लाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।
बता दें कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की ओर से लंबे समय से बीए तथा एमए में सेमेस्टर परीक्षाऐं न करवाये जाने पर फीस वापसी की मांग को लेकर महाविद्यालय प्रशासन के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन दिये जा रहे थे लेकिन उन पर कोई सुनवाई न होने पर सोमवार को एनएसयूआई के जिला संयोजक विपिन फरस्वाण और सुमित असवाल के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय में प्रदर्शन कर तालाबंदी शुरू कर दी। जिस पर शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पहुंची पुलिस टीम ने दोनों छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले आये। जहां कुछ देर बैठाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। छात्र नेताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक में प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित न करवाते हुए छात्रों को उनके असाइंमेंट के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रवेश दे दिया गया है तो तब छात्रों की ओर से जमा की गई फीस को लेने का विश्वविद्यालय का कोई अधिकार नहीं है उसे छात्रों की फीस वापस करनी चाहिए अथवा उस फीस को छात्रों के प्रवेश लिये गये सेमेस्टर में समायोजित किया जाना चाहिए। लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से इस प्रकार की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है जबकि उनका संगठन लंबे समय से इसकी मांग करता आ रहा है। छात्र नेताओं का कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन छात्रों को जायज मांग को पुलिस के दम पर खत्म करना चाह रही है लेकिन जब तक विश्व विद्यालय छात्रों की फीस वापस नहीं करता है तो वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। विपिन्न फरस्वाण, सुमित असवाल, रोहित, नितिन, शिवांश, सचिन, संदीप खनेड़ा, पार्थ, अमिषा, अनिषा, संध्या, खुशी, करन, राजेंद्र आदि मौजूद थे।