posted on : September 5, 2021 4:50 pm

बदरीनाथ (चमोली)। बदरीनाथ धाम में चारधाम यात्रा का संचालन शुरु करने और देवस्थानम भंग करने की मांग पर चारधाम महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने मुंडन कर विरोध जताया, वहीं उन्होंने सोमवार को तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और माणा व बामणी गांवों के ग्रामीणों के साथ मंदिर दर्शन करने का भी ऐलान किया है। साथ ही धाम में मांग को लेकर धर्मराज भारती (मौनी बाबा) का आमरण अनशन और स्थानीय लोगों, व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों व पंडा समाज का धरना प्रदर्शन भी जारी है। 

बदरीनाथ धाम में यात्रा के सुचारु संचालन की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन दिनों तेज होता जा रहा है। धाम में जहां स्थानीय लोगों, व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों व पंडा समाज की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रह है, वहीं मौनी बाबा का अमरण अनशन भी जारी है। साथ रविवार को चारधाम महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने धाम के साकेत चैराहे पर मुंडन करवा कर यात्रा संचालन शुरु करने और देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जहां हिन्दू धर्म के रक्षक के रुप में स्वयं का प्रचारित कर सत्ता पाई है, वहीं सत्ता में आने के बाद देवस्थानम जैसी व्यवस्था लागू कर और यात्रा संचालन को लेकर बरती जा रही लापरवाही से हिन्दू धर्म के प्रति अपनी आस्था और संवेदनशीलता को प्रदर्शित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता का फल भुगतना होगा। इस मौके पर बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, मुन्ना लाल टोडरिया, आलोक मेहता, विनीत पंवार, नवनीत मेहता, प्रभात रतूड़ी, सुबोध मेरठवाल, जसवीर मेहता, अरविंद पंच पुरी और अभिषेक ध्यानी आदि लोग मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!