बदरीनाथ (चमोली)। चारधामों में श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है। 18 सितम्बर को कपाट खुलने से लेकर बुधवार तक 7597 श्रद्धालुओं ने चारधामों की यात्रा की है। हेमकुंड साहिब में अब तक 210 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है, वहीं चारधाम के लिए कुल 69619 ई पास जारी किये जा चुके है।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड ने बताया कि बुधवार सांय तक चारधाम की यात्रा में 1538 श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। जिसमें बदरीनाथ धाम में 650, केदारनाथ धाम 405, गंगोत्री धाम 164, यमुनोत्री धाम में स्थानीय लोगों सहित 319 ने दर्शन किये वहीं हेमकुंड साहिब ओर लोकपाल तीर्थ की यात्रा के लिए 210 श्रद्धालु पहुंचे है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि बुधवार को चारों धाम के लिए 402 ई पास जारी हुए है। इस प्रकार चारधाम में अब तक बदरीनाथ धाम के लिए 24256, केदारनाथ धाम 23169, गंगोत्री धाम 13755, यमुनोत्री धाम के लिए 8439 ई पास जारी हो चुके है।