नंदप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के नंदप्रयाग के झूलाबगड़ तोक में संचालित स्टोन क्रशर की आड़ में हो रहे खनन को लेकर ज्येष्ठ प्रमुख दशोली पंकज हटवाल ने विरोध शुरु कर दिया है। उन्होंने यहां बिना अनुमति खनन को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी चमोली को पत्र भेजकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है।
पंकट हटवाल का कहना है कि नंदप्रयाग के झूलाबगड़ में संचालित सिद्दकी स्टोन क्रशर की आड़ में यहां बृजभूषण किमोठी ने बिना अनुमति एक लाख मैट्रिक टन उप खनिज का खनन कर लिया गया है। जिसे यहां सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। लेकिन तहसील प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसे देखते हुए उन्होंने मामले में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन की ओर से मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती तो से ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरु कर देंगे।