गोपेश्वर (चमोली)। विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना की उपस्थिति में पुलिस और खेल मैदान से जनपद की तीनों विधानसभा की शेष 534 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जिसमें विधानसभा बदरीनाथ की 192, थराली की 182 एवं कर्णप्रयाग की 160 पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री और सुरक्षा कर्मियों के साथ रवाना हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व ईवीएम मशीनें तैयार कर अनिवार्य रूप से मॉक-पोल कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की पहचान भली-भांति करें तथा मतदाता वोटर स्लिप के साथ निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित फोटो पहचान पत्र अथवा निर्धारित दस्तावेजों में से एक लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान प्रारम्भ होने की प्रथम सूचना के साथ ही प्रत्येक दो घंटे की मतदान की सूचना अनिवार्य रूप से कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे। पोलिंग पार्टियों को कोविड के प्रभावी रोकथाम व सतर्कता के लिए कोविड किट यथा मास्क, पीपीई किट,ग्लब्स,सेनेटाइजर इत्यादि भी दिए गए है। इसके अतिरिक्त सभी मतदान पार्टियों को आवश्यक सामग्री दी गई है। ताकि पोलिंग बूथ में उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़े। मतदान पार्टियों के प्रस्थान के दौरान एसपी श्वेता चैबे, सीडीओ वरुण चैधरी, सीएमओ, उप निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर अभिनव शाह, संतोष पांडेय, रविन्द्र जुवांठा, एसडीएम कुमकुम जोशी आदि मौजूद थे।