जोशीमठ। ब्लॉक की उर्गम घाटी में सोमवार की देर शाम बांसा गांव में तेज हवा ने उर्गम घाटी के ग्राम पंचायत देवग्राम के बांसा गांव में रहने वाली बच्ची देवी पत्नी स्व. धूम सिंह रावत के मकान की छत तेज हवा में उड़ गई। जानकारी के अनुसार 30 मई की शाम साढ़े चार बजे अचानक हुयी हवा ने बांसा गांव की वृद्ध महिला बच्ची देवी के मकान की छत उड़ा दी। जिससे बच्ची देवी बेघर हो गयी। गनीमत रही कि बच्ची देवी उस वक्त घर में मौजूद नहीं थी। बच्ची देवी विगत कुछ दिनों से बेटी के यहां गयी थी। मकान की छत उड़ने से बच्ची देवी के सामने रहने की समस्या उत्पन हो गयी। वृद्ध महिला विधवा है और दो सुपौत्रों का लालन पालन करती है ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें