गोपेश्वर (चमोली)। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र जुयाल ने गुरूवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जोशीमठवासियों को सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों और प्रयासों पर भरोसा करना होगा। नगर की सुरक्षा के साथ ही नगरवासियों के भविष्य को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिये तीर्थस्थलों का विकास करना आवश्यक है। जिसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केदरनाथ और बदरीनाथ के पुनर्निर्माण कार्य इस ओर सरकार के प्रयासों का जीवित उदाहरण है। सरकार की ओर से चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिये सड़क और रेलवे मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, वहीं भविष्य को देखते हुए धामों में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये पुनर्निमाण के कार्य किये जा रहे हैं। जोशीमठ नगर को लेकर भी केंद्र और राज्य की ओर गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के चलते जैसे पूर्व में भूकंप से प्रभावित हुए भुज का पुर्ननिर्माण हुआ, ऐसे ही जोशीमठ को लेकर भी कार्य किये जाएंगे इसका जोशीमठवासियों को भरोसा करना चाहिए। इस मौके पर बृजमोहन भी मौजूद थे।