गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय के नगर क्षेत्र के हल्दापानी मोहल्ले में इन दिनों स्थानीय लोग लंगूरों के आतंक से परेशान हैं। यहां लंगूर आये दिन जहां आवासीय भवनों की छत पर लगी पानी की टंकियां को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। वहीं खाने पीने की चीजों के लिये छपटा भी मार रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मामले में नगर पालिका से कार्रवाई कर लंगूरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
स्थानीय निवासी भूपेंद्र सिंह और यमुना प्रसाद का कहना है कि मोहल्ले में लंगूरों का एक बड़ा झुंड एक माह से दहशत का प्रयाय बना हुआ है। जिससे बच्चों बुजुर्गों का घरों से निकलना भी खतरनाक बना हुआ है। बताया कि लंगूर जहां पानी की टंकियों की क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। वहीं खाने पीने के सामान पर छपटा भी मार रहे हैं। जिससे यहां बडी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।
इधर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत का कहना है कि मामले में केदारनाथ वन प्रभाग से लंगूरों को पकड़े को लेकर पत्रचार किया जा रहा है। जल्द ही वन प्रभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर लंगूरों को पकड़ कर मामले का स्थाई समाधान किया जाएगा।
