गोपेश्वर (चमोली)। एक पखवाडे़ से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पपडिया निवासी विकास की मौत की गुत्थी न सुलझने से गुस्साये नगर क्षेत्र की जनता ने आगामी 21 नवम्बर को गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।
स्थानीय निवासी दिवान सिंह ने कहा कि 24 अक्टूबर से लेकर अभी तक विकास की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पायी है। जिससे लोगों का पुलिस और प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है। जिससे ग्रामीणों के साथ ही स्थानीय लोगों ने बुधवार को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भेजकर कहा है कि यदि 20 नवम्बर तक विकास की मौत के मामले में कोई सही जानकारी अथवा इस मामले में आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता है तो वे 21 को चक्का जाम करेंगे।
बता दें कि बीते 24 अक्टूबर को पपडियाणा गांव निवासी हरेंद्र सिंह पंवार के पुत्र विकास की संदिग्ध हालत में गोपेश्वर-मंडल मोटर मार्ग पर हरियाली नामक स्थान पर वीरगंगा में शव बरामद हुआ था। जिस पर विकास के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की छानबीन करने की मांग की थी लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी मामले में कोई उचित कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।