पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड को जोड़ने वाला पोखरी-हरिशंकर-रौता मोटर मार्ग 11 माह से अवरुद्ध चल रहा है। ग्रामीणों को 40 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करके पोखरी आने को मजबूर है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पोखरी पहुंचकर अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर सड़क मार्ग को अविलंब खोलने की मांग की है।
ग्राम प्रधान रौता वीरेंद्र राणा ने बताया कि पोखरी-हरिशंकर-रौता मोटर मार्ग 11 माह से बंद है। जिसके कारण ग्रामीणों को 40 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। ऐसे में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग से कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवरुद्ध सड़क मार्ग को खोलने के लिए कहा गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही लोक निर्माण विभाग सड़क को नहीं खोलता है तो क्षेत्रीय जनता को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
इधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय सिन्हा ने कहा सड़क पर कार्य चल रहा है। जल्द ही मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा।
