पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के दूरस्थ गांव सैरा मालकोटी के ग्रामीण पिछले दस वर्षों से गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग कर रहे है लेकिन शासन प्रशासन की ओर से उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी पोखरी ज्ञापन सौंप कर जल्द ही सड़क की समस्या का समाधान करवाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
सैरा मालकोटी के ग्राम प्रधान भरत सिंह, रेखा देवी, सोनी देवी का कहना है कि रौता तक सड़क की कटिंग का कार्य पूरा किया गया है जहां तक वाहनों का आवागमन भी होता है लेकिन उससे आगे सेरा मालकोटी गांव है जो पांच किलोमीटर की दूरी पर है। यहां तक अभी सड़क मार्ग नहीं पहुंचा है जिससे ग्रामीणों को पांच किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती है। उनका कहना है कि सड़क मार्ग न होने से गांव में बीमार, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बीमारी की अवस्था में सड़क मार्ग तक लाना काफी मुसीबत भरा होता है साथ ही ग्रामीण अपनी रोजमर्रा की सामग्री भी पीठ पर लाद कर गांव तक पहुंचाने के लिए विवश है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों से गांव के लोग सड़क की मांग करते आ रहे है लेकिन अभी तक सड़क सुविधा का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि ग्रामीणों की मांग पर सकारात्मक कार्रवाई की जाय अन्यथा ग्रामीणों को मजबूर होकर आंदोलन की राह पकड़नी पडेगी। साथ ही लोक सभा चुनाव के बहिष्कार करने को भी मजबूर होंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान भरत सिंह, रेखा देवी, सोनी देवी, सुनीता देवी, संतोषी देवी, ताजबर सिंह, बीरेंद्र सिंह, दिगपाल सिंह, महावीर सिंह, ग्राम प्रधान रौता वीरेंद्र सिंह, शरद बुटोला आदि मौजूद थे।