गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत टंगसा के ग्रामीणों ने लोनिवि से पलसारी-बमियाला सड़क के सुधारीकरण की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने बुधवार को अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सड़क सुधारीकरण करने की गुहार लगाई।

बता दें कि दशोली ब्लॉक के टंगसा, नगर, दोगड़ी, कांडई और बमियाला गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये शासन की ओर से पलसारी-बमियाला सड़क का निर्माण करवाया गया है। लेकिन सड़क निर्माण के बाद से सड़क का रख-रखाव न होने के चलते यहां आपादा से सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। वहीं सड़क पर नाली निर्माण न होने सड़क का डामर उखड़ने से सड़क उबड़-खाबड़ हो गई है। कई स्थानों पर सड़क में गढढे बने हुए हैं। जिससे यहां लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान वन्दना देवी, वन पंचायत सरपंच भरत सिंह, सतेन्द्र सिंह, सरोज सिंह और दिनेश तिवाड़ी का कहना है कि लोनिवि की ओर से दो पर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भी सड़क का सुधारीकरण नहीं किया जा सका है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने कहा कि शीघ्र सड़क का सुधारीकरण न होने पर ग्रामीण आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।

इधर लोनिवि के अधिशासी अभियंता धन सिंह का कहना है कि बजट की प्रत्याशा में सड़क के सुधारीकरण के लिये टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। वहीं वित्तीय स्वीकृति के लिये प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से वित्तीय स्वीकृति मिलते ही सड़क का सुधारीकरण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!