गोपेश्वर (चिमोली)। चमोली जिले की मंडल घाटी स्थित पुत्रदायनी सती अनसूया मंदिर में आगामी 17 और 18 दिसम्बर को दत्तात्रेय जयंती का आयोजन होना है लेकिन चार माह का समय गुजर जाने के बाद भी अभी तक मंदिर को जाने वाला पैदल मार्ग का सुधारीकरण नहीं हो पाया है। ऐसे में यहां इन दिनों ग्रामीण और श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है। अनसूया मंदिर ट्रस्ट समिति ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर पैदल मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है।
बता दें कि बीती 28 जुलाई को मंडल-अनसूया मंदिर पैदल मार्ग बारिश के चलते अंधेरा गदेरा नामक तोक पर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से पैदल मार्ग के सुधारीकरण के लिये प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को लिखित सूचना दी गई। लेकिन वर्तमान तक यहां मार्ग का सुधारीकरण कार्य शुरु नहीं हो सका है। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि आगामी 17 और 18 दिसम्बर को मंदिर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अनसूया मेले का आयोजन किया जाना है। लेकिन पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त पड़े होने से यहां मेले आयोजन की तैयारियों में खासी दिक्कतें हो रही हैं। वहीं मेले के दौरान जाने वाली देव डोलियों को क्षतिग्रस्त मार्ग से मंदिर पहुंचाना भी चुनौती पूर्ण बना हुआ है। कहा कि यदि शीघ्र पैदल मार्ग का सुधारीकरण नहीं किया जाता तो यहां मेले के दौरान दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।
अनसूया देवी मंदिर के पैदल मार्ग के सुधारीकरण का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को दिया गया है। वित्तीय स्वीकृति मिलते ही पैदल मार्ग को सुचारु किया जाएगा।
शिवम मित्तल, सहायक अभियंता, लोनिवि, गोपेश्वर-चमोली।