गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी डिविजनों के अधिशासी अभियंताओं को सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के लिए संचालित कार्यो को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए।

चमोली जनपद में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 305 किलोमीटर सड़क को गढ्ढा मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें से 249 किलोमीटर सड़क पर पैच वर्क (गढ्ढे भरने) का कार्य पूरा हो चुका है। गोपेश्वर, पोखरी तथा गौचर डिविजन ने अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया है, जबकि कर्णप्रयाग, गैरसैंण और थराली डिविजन का लक्ष्य रिवाइज कर बढाया गया था। इन तीनों डिविजन में सड़कों पर गढ्ढे भरने करने का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने तीनों डिविजनों में अवशेष कार्यो को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लोनिवि की सड़कों में कही पर अभी भी पैचवर्क की आवश्यकता है तो अगले दो दिनों के भीतर इसकी जानकारी उपलब्ध की जाए। इस दौरान सहायक अभियंता रवि प्रकाश वासव, डीडीएमओ एनके जोशी तथा वर्चुअल माध्यम से सभी डिविजनों के अधिशासी अभियंता वीसी में उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!