कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी में एक युवक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रही है। कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लकड़ी पड़ाव में सट्टे की खाईबाड़ी करने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से आरोपी फरमान पुत्र गुलाम हुसैन निवासी दानानगर गंज, बिजनौर को लकड़ी पड़ाव में खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 4300 रुपए की नगदी, एक मोबाइल फोन और सट्टा पर्ची बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इसकी पुष्टि एसएसआई जगमोहन रमोला ने की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें