गोपेश्वर (चमोली)। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद अब चमोली जिले के बदरीनाथ विधान सभा में भाजपा प्रत्याशियों की कतार भी लंबी होने लगी है। वर्तमान विधायक महेंद्र भट्ट के अलावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत का नाम तेजी के साथ उछलने लगा है। गजेंद्र रावत के समर्थन सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी से उनका टिकट पक्का करने की जी तोड़ मेहनत में लग गये है।
बता दें कि इससे पूर्व बुधवार को भाजपा संगठन में दावेदारों की थाह लेने के लिये बुधवार को पार्टी पर्यवेक्षक अनिल गोयल, अतर सिंह असवाल और स्वराज विद्धान ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बातचीत की। इस दौरान जिले की तीनों विधानसभा के दावेदारों ने जहां अपनी दावेदारी पेश की। वहीं कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी को लेकर अपनी राय पर्यवेक्षकों के सम्मुख रखी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार बदरीनाथ विधानसभा पर सीट पर मौजूदा विधायक महेंद्र भट्ट के साथ ही पार्टी जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष हरक सिंह, जोशीमठ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, रिपुदमन सिंह रावत, रोकश भंडारी और किशोर पंवार टिकट की दौड़ में हैं।
जैसे ही शनिवार को पांचों राज्यों में विधान सभा चुनाव की घोषणा की सूचना आम जनमानस को मिली वैसे ही कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने चेहते नेताओं के लिए सोशल मीडिया पर पार्टी के टिकट के लिए समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। ऐसे ही भाजपा के तेज तर्रार युवा नेता, जो पूर्व में गोपेश्वर महाविद्यालय में सचिव और अध्यक्ष पद पर काबिज रहने के साथ ही भाजपा के तमाम अनुशांगिक संगठनों में विभिन्न पदों पर काबिज रहते हुए वर्तमान में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत के समर्थक भी उन्हें बदरीनाथ विधान सभा सीट से दावेदार बनाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से खूब जोर लगा रहे है। अब देखना यह है कि पार्टी किस पर दाव खेलती है।