गोपेश्वर (चमोली)। रग रग में गंगा (एक निर्मल अविरल यात्रा) की टीम आज नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चमोली जिले के 11 गांवों में से एक कलस्टर गोलिम गांव में पहुंची। अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने यहां की महिलाओं के मेहनत की भी खूब प्रशंसा की और यहां के रहन सहन, लोगों के बारे में तथा आर्गेनिक उत्पादों के बारे में जिज्ञासा व्यक्त करते कहा कि यहां के उत्पादों की मुम्बई में काफी डिमाण्ड हैं। इससे यहां के लोगों को आमदनी मिल रही है और कैमिकल फर्टिलाइजर के स्तेमाल न करने से गंगा भी स्वच्छ हो रही है साथ ही गोलिम गांव वालों के कार्यो की सराहन करते हुए बधाई दी और उनके अनुभव, दिनचर्या भी जानी।
जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि अलकनन्दा ही हमारी लाइफ लाइन है गोलिम गांव आर्गेनिक फार्मिंग में नमामि गंगे में चिन्हित है यहां के लोगों को बायो फटिलाइजर, बायो पैसटीसाइड बनाने की ट्रेनिग दी गई है। बताया कि जो अर्थ गंगा का कान्सेप्ट है वो यहां पूरी तरह फलीभूत हो रहा है। मार्किट लिंकेज भी की जा रही है। हमारे कई उत्पाद ई कार्मस साइटों पर उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने अभिनेता राजीव खंडेलवाल और उनकी टीम को पहाडी उत्पाद भी भेंट किए। वहीं गांव की महिलाओं के साथ बैठकर उनके कृषि से संबंधित सुझाव भी लिए कहा कि कृषि यंत्रों की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा और ग्राम प्रधान को गांव को सड़क से जोडने वाले मार्ग को दुरस्त करने को कहा। इस दौरान ग्राम प्रधान जयन्ती देवी, आपदा अधिकारी नन्दकिशोर जोशी, सहायक कृषि अधिकारी जितेन्द्र भास्कर सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।