गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले का दूरस्थ गांव ईराणी वर्तमान तक भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ सका है। ऐसे में गांव के युवाओं ने नाराजगी जताने का अनोखा रास्ता इख्तियार किया है। यहां युवाओं ने सिस्टम की सुस्ती के विरोध में 5 किमी पैदल मार्ग पर कंधों में ढोकर मोटरसाइकिल गांव में पहुंचा दी है।
दशोली ब्लॉक के निजमुला घाटी के ईराणी गांव के लिये निर्माणाधीन निजमुला-ईराणी सड़क पर झींझी में बीते दो वर्षों से पुल का निर्माण नहीं हो सका है। जिसके चलते यहां ग्रामीण आज भी अपने गंतव्य तक जाने के लिये पैदल दूरी नाप रहे हैं। ऐसे में यहां ईराणी गांव निवासी हिमांशु सिंह, रणजीत सिंह, सुनील, संजय, टिकेंद्र, सचिन, संदीप, हिमांशु ने वीरवार को 5 किमी कंधों में ढोकर मोटरसाइकिल को ईराणी गांव पहुंचाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से सड़क निर्माण की आस थी। जिसके लिये सरकार का हर संभव समर्थन किया, लेकिन वर्तमान तक सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों में निराशा है। कहा कि यदि शीघ्र गांव को सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा जाता तो से विरोध-प्रदर्शन के साथ आंदोलन शुरु कर देंगे।