posted on : May 20, 2025 5:17 pm

-टैगोर इंटर कालेज का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव संपन्न

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले पोखरी के विनायकधार स्थित टैगोर इंटर कालेज के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस उन्हें तराशने की जरूरत है। बेहतर शिक्षक और शिक्षण संस्थान मिलने पर बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है और बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है।

मंगलवार को समापन हुए कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद भट्ट ने कहा कि इस विद्यालय में हर वर्ष मेरिट लिस्ट में स्थान मिलता है। जिस प्रकार से विद्यालय ने पहाड़ से पलायन रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, यह सराहनीय है। इस प्रकार के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से संस्कृति का प्रचार प्रसार देश विदेशों में होता है आज विश्व में भारत की संस्कृति का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा बच्चों ने यहां पर पहलगाम आतंकी हमले का नाटक दिखाया है देश के सैनिकों ने जिस प्रकार से पाकिस्तान में आतंकवादियों के अड्डों का समाप्त किया है यह कुशल नेतृत्व की पहचान है।

इस दौरान हाईस्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यालय में कक्ष निर्माण के लिए राज्य सभा सांसद निधि से पांच लाख देने की घोषणा की। इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ ही शिक्षा का महत्व, सोशल मीडिया के दुष्परिणाम, नशामुक्त, बग्डवाल नृत्य,  पहलगाम आतंकी हमले पर नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, विद्यालय प्रबंधन अजय जोशी,  अभिभावक संघ अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, मयंक पंत, डॉ मातबर रावत, जीतेन्द्र सती, हर्षवर्धन थपलियाल, अमरसिंह, ललित मिश्रा, जयकृत रावत पंकज पुरोहित, सतीश सिंह, शिवप्रसाद, विजय कुमार, विनय पुरोहित, रचना असवाल, साक्षी थपलियाल आदि मौजूद रहे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!