गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में तीन स्थानों पर चोरी की घटनाऐं घटित होने की सूचना आ रही है। हालांकि पुलिस में एक ही व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कर दुकान के शटर का ताला तोड़ कर नगदी व सामान के चोरी होने की बात कही है।
दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब वे दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो दुकान का ताला टूट रखा था और दुकान खोलने के बाद जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो दुकान से सामान के साथ ही गल्ले में रखे सात हजार रुपये तथा एक मोबाइल भी गुम था। वहीं पर एक ठेली चलाने वाले विष्णु ठाकुर ने बताया कि उसकी ठेली से भी दस से 12 हजार रुपये का सामान गायब हो रखा है। हालांकि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस में दर्ज नहीं की है।
इधर थाना गोपेश्वर के थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें एक दुकान से सामान व नगदी की चोरी होने सूचना लिखित रूप में मिली है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।