पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी तहसील मुख्यालय के बाजार में बुधवार की देर रात्रि को भारी बारिश और बर्फबारी के बीच चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। ज्वैलर्स ने इस चोरी की घटना की रिपोर्ट पोखरी थाने में की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे ने रात्रि ड्यूटी में तैनात एक पुलिस जवान को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। पोखरी के थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को देर रात पोखरी बाजार में स्थित भूषण ज्वैलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी कर दी, दुकान मालिक भूषण ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की है, चोरी किए आभूषण करीब साढ़े तीन लाख रुपये के बताए गए हैं, रिपोर्ट के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
इधर, पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे ने चोरी के इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस जवान तारा सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही थाना अधिकारियों को शीघ्र मामले की छानबीन शुरू करने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने रात्रि गश्त में किसी भी प्रकार की लापरवाई न करने और संदिग्ध पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।