गोपेश्वर (चमोली)। प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी के बाद इस बार तृतीय केदार तुंगनाथ धाम समेत आसपास के बुग्यालों मखमली घास के मैदान की रंगत निखरी हुई है। केदार नाथ वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत चैपता में युवाओं की पहल पर प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर चैकी तक ला रहे है। इसके चलते पैदल मार्ग पर कही गंदगी नजर नहीं आ रही।
गोपेश्वर के युवा अमित नेगी का कहना है कि रूद्रा हिवाला की ओर से कुछ दिन पहले ऋषंभ मैठाणी, भूपेंद्र पंवार व प्रंशात तीवारी आदि लोगों ने सोशियल मीडिया पर जिसमें लिखा हुआ था चोपता तुगनाथ, चंद्रशिला मार्ग प्लास्टिक मुक्त करना इस मुहिम का जो भी हिस्साा बनना चाहता है वह आ सकता है। जिसमें गोपेश्वर से 40 लोगों ने प्रतिभाग किया। अमित नेगी बताते है कि इस मुहिम में गोपेश्वर, चंद्रापुरी, अगस्तमुनि, मक्कूमठ, बंगराली, गौडार, रांसी से भी युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें तुगनाथ धाम के आस पास के क्षेत्रों से दो क्विंटल प्लास्टिक कचरा को वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा।