गोपेश्वर (चमोली)। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बैंकों के एटीएम में करीब डेढ करोड़ से अधिक रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है। कैश मैनेजमेंट सर्विस (सीएमएस) कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को थाना गोपेश्वर रिपोर्ट में दर्ज की थी। जिसमें चमोली के विभिन्न एटीएम में धनराशि गबन होने की बात कही गई थी। जिस पर चमोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को कंपनी कंपनी में कार्यरत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी मनीष मोवाडी थाने आकर एक तहरीर दी कि वह सीएमएस इन्टर प्राइवेट लिमिटेड में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत है। कंपनी की ओर से उत्तराखण्ड के एटीएमों में पैसे डालने का कार्य किया जाता है। जनपद चमोली के गोपेश्वर एवं कर्णप्रयाग में स्थित एटीएम में पैसे डालने का कार्य देवराज, आशीष और जोगेन्द्र को सौंपा गया था। 28 फरवरी को  कंपनी के ऑडिटर गगन के ऑडिट करने पर गोपेश्वर एवं चमोली स्थित विभिन्न एटीएम में एक करोड 77 लाख 62 हजार रुपये कम पाए गये। तहरीर में कहा गया कि जिन तीन लोगों को इसका जिम्मा सौंपा गया था उन्हीं ने धन राशि में हेराफेरी कर गबन किया है। तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में मामला पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक सुमित बन्दूनी को सौंपी गई। 

पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक पुलिस टीम गठित करते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया गया। टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए  दबिश देकर घटना से जुडे तीनों अभियुक्तों को न्यू बस अड्डा घिंघराण रोड से दो किलोमीटर आगे घिंघराण रोड की तरफ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!