पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी विकास खंड के गोदली गांव में बिजली के ट्रांसफॉर्मर पर हुए धमाके से तीन मवेशियों की मौत हो गयी है। जबकि विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि धमाके से पहले की बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई थी, लेकिन धमाका कैसे हुआ इसकी जांच की जायेगी।
गोदली गांव के पास मसोली गांव निवासी धनपाल दास की गोशाला है जहां पर विद्युत विभाग का ट्रांसफाॅमर लगा हुआ है। जिस पर बुधवार को अचानक जोरदार धमाका हुआ जिसकी चपेट में आने से धनपाल दास के तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई है। धनपाल दास के अनुसार उन्होंने कई बार ट्रांसफाॅकर से जुडे तारों को ठीक करने की मांग विद्युत विभाग से की थी लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई जिसका खामियाजा उन्हें अपने मवेशियों की मौत से भुगतना पड़ रहा है। बिजली विभाग के अवर अभियंता धीरेंद्र भंडारी ने कहा धमाके से पूर्व ही लाइन काट दी गई थी। निरीक्षण के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है। जिसकी जांच की जा रही है, वहीं राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग की टीम भी निरीक्षण के लिए गांव में पहुंच चुकी है।