बदरीनाथ (चमोली)। बदरीनाथ धाम में श्री बदरीश युवा पुरोहित संगठन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गणेश महोत्सव सादे समारोह में आयोजित किया गया। यहां धाम में तीन दिनों तक भगवान गणेश की पूजा अर्चना के बाद भगवान गणेश की शोभायात्रा निकालकर गांधी घाट पर अलकनंदा नदी में विसर्जन कर दिया गया है।
बता दें कि बदरीश युवा पुरोहित संगठन की ओर से प्रतिवर्ष बदीरनाथ धाम में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है। हालांकि इस वर्ष कोरेना के चलते महोत्सव का आयोजन पूजा-अर्चना के साथ सादे समारोह में किया गया। इस दौरान यहां तीन दिनों तक धाम के हरि निवास में गणेश महोत्सव का आयोजन किया। रविवार को समापन के मौके पर श्री बदरीश पंडा पंचायत पं. नीरज और रितेश ने की। जिसके बाद यहां दोपहर में हरि निवास से शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा बामणी गांव में नंदा मंदिर के दर्शनों के बाद अलकनंदा तट पर स्थित गांधी घाट पहुंची जहां पूजा-अर्चना के बाद भगवान गणेश के जयकारों के साथ गणेश प्रतिमा को अलकनंदा में प्रवाहित किया गया। इस मौके नायब तहसीलदार आरपी ममगांई, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, धर्माधिकारी भुवन उनियाल, सुनील तिवारी, मनोहर सिंह, श्रीकांत बडोला, गौरव पंचभैय्या और अरविंद ध्यानी आदि मौजूद थे।