रुडकी । मेयर गौरव गोयल ने बताया कि रुडकी नगर निगम द्वारा वर्षा ऋतु से पूर्व लगभग ढाई करोड रुपए की लागत से तीन नालों के निर्माण कार्यों की निविदाऐं जारी की गई हैं। वार्ड नंबर-13 में साउथ सिविल लाइन से पेट्रोल पंप की ओर सीसी नाला निर्माण, वार्ड नंबर-37 में दीपाली गैस एजेंसी से रामपुर रोड की ओर नाला सुदृढ़ीकरण, वार्ड नंबर-40 मतलबपुर में शमशान घाट से रविदास मंदिर की ओर नाला निर्माण कि लगभग ढाई करोड रुपए की निविदा मेयर द्वारा आज जारी की गई। दशकों से नगर में जलभराव की समस्या को देखते हुए निगम पूरी तरह से गम्भीर है और जल्दी ही आने वाले दिनों में जलभराव की समस्या के कारण ऐसे अनेक नाला निर्माण कार्य निकाले जाने हैं। उन्होंने बताया कि नाला सफाई कार्य बरसात से पूर्व संपन्न करा लिया जाएगा, जिससे कि वर्षा का पानी नगर वासियों के घरों में ना भरे तथा बेहतर नाला सफाई और नाला निर्माण होने से वर्षा के पानी की निकासी हो सके।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें