गोपेश्वर (चमोली)। पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के तीन विद्यार्थियों ने अपनी लगन और मेहनत से नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में प्रवेश लिया है।
नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले छात्रों में अक्षांश पंवार पुत्र डॉ. मोहन सिंह पंवार जो कि श्रीदेव सुमन यूनीवर्सिटी में कुल सचिव के पद पर हैं तथा माता डॉ. सरिता पंवार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में एसिस्टेंट प्रोफेसर हैं बताते हैं कि अक्षांश की लगनशीलता और पिता के मार्गदर्शन से ही वे वर्तमान में महंत इन्द्रेश मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। अराधना गड़िया पूर्व छात्रा पीस पब्लिक स्कूल इनके पिता हरेन्द्र सिंह गड़िया एक अध्यापक हैं और माता विनीता देवी गृहणी है जो कि बण्ड क्षेत्र के लुहां गांव से हैं। अराधना बताती है कि बारहवीं के बाद सिर्फ एक साल सेल्फ स्टडी कर के ही वह यह परीक्षा उत्तीर्ण कर पाने में कामयाब हो पायी है। कहती है कि उसके इरादों ने कभी उसका साथ नहीं छोड़ा और माता पिता का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा जिस वजह से आज वह राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में एडमिशन ले पायी है। पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की ही पूर्व छात्रा भावना चैहान जिनके पिता राजकीय इंटर कॉलेज गडोरा में प्रधानाचार्य के पद पर हैं व माता शिक्षिका हैं। ग्राम दिगोली की रहने वाली भावना बताती हैं कि उन्होंने कोचिंग के साथ-साथ सेल्फ स्टडी पर कर इस सफलता का हासिल किया है।
इन तीनों छात्रों की इस सफलता पर बधाई देते हुए प्रधानाचार्य विमल राणा ने सभी शिक्षकों की मेहनत को भी सराहा और कहा कि आगे आने वाले समय में भी वे हर प्रकार से छात्रों के नये-नये प्लेट फार्म तैयार करने की कोशिश करते रहेंगे ताकि गुणवत्तापरक पठन पाठन के साथ साथ विद्यार्थी अपनी क्षमता का आंकलन कर व्यवसायिक शिक्षण की ओर भी आसानी अग्रसर हो सके। पीस पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक सत्येन्द्र परमार का कहना है कि अक्षांश, अराधना और भावना ने जो कर दिखाया है वह अन्य छात्रों के लिये भी खास प्रेरणादायक है।