पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज गोदली में एनएसएस के छात्रों को मंगलवार को फिट इंडिया के फिटनेश की डोज आधे घंटे रोज के तहत योग क्रियाऐं सीखायी गई। साथ ही छात्रों को अपने आसपास के लोगों को भी फिट इंडिया अभियान के तहत जागरूक करने का आह्वाहन किया गया।
राइका गोदली के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धन सिंह घरिया ने बताया कि फिट इंडिया अभियान के तहत बच्चों को कोरोना के इस संक्रमण काल में स्वस्थ रहने के लिए हर दिन योगासन्न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही बच्चों को अपने आसपास के लोगों को भी स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए भी प्रेरित किया रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए अभी तक स्कूल भली भांति ढंग से खुल नहीं पाये है ऐसे में बच्चे घरों में रह कर मानसिंक रूप से स्वस्थ रहे इसके लिए भी बच्चों को योग व व्यायाम करने आवश्यकता है। इसके लिए भी अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आरसी सैलानी, प्रदीप बिष्ट, नवीन सिंह, कैलाश उप्रेती, विनय देव, नवीन सिंह, रमेश रड़वाल, बालेन्द्र, शकुंतला चैहान, अमित प्रकाश, प्रशांत कोटनाला आदि मौजूद थे।